विज्ञापन
This Article is From Jun 14, 2017

AIIMS MBBS Entrance Result 2017: आज जारी किया जा सकता है रिजल्‍ट, जानिए कैसे कर सकते हैं चेक

AIIMS MBBS Entrance Result 2017 का रिजल्‍ट कैंडिडेट एम्‍स की बेवसाइट (Aiimsexams.org) पर चेक कर सकते हैं.

AIIMS MBBS Entrance Result 2017: आज जारी किया जा सकता है रिजल्‍ट, जानिए कैसे कर सकते हैं चेक
AIIMS MBBS Entrance Results 2017: 14 जून को जारी होगा रिजल्‍ट
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानि ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंस (एम्स) के मेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए एम्‍स एंट्रेस एग्‍जामिनेशन फॉर एमबीबीएस कोर्स 2017 का रिजल्‍ट आज जारी किया जाएगा. परीक्षा में शामिल उम्‍मीदवार अपना परिणाम एम्‍स की ऑफिसियल बेवसाइट (Aiimsexams.org) पर जाकर चेक कर सकते हैं. एम्‍स एंट्रेस एग्‍जामिनेशन फॉर एमबीबीएस कोर्स 2017 का आयोजन एम्‍स दिल्‍ली, पटना, भोपाल, भुवनेश्‍वर, रिषिकेश और रायपुर के मेडिकल कोर्स में दाखिले के लिए किया जाता है.
 

AIIMS MBBS Entrance Results 2017: एग्‍जाम पैटर्न

- एम्‍स एमबीबीएस एग्‍जाम में हर सही जवाब के लिए 1 नंबर मिलते हैं, जबकि तीन गलत जवाब पर एक नंबर माइनस कर दिया जाता है.

- जनरल कैंडिडेट के लिए मिनिमम कट ऑफ 50 प्रतिशत, ओबीसी के लिए 45 और एससी, एसटी के लिए 40 फीसदी है.
aiims
AIIMS MBBS Entrance Result 2017 का रिजल्‍ट बेवसाइट पर उपलब्‍ध होगा.
 

AIIMS MBBS Entrance Results 2017: 28 मई को हुआ था एग्‍जाम

एम्स एमबीबीएस 2017 की प्रवेश परीक्षा का आयोजन दो सत्रों में देश भर के विभिन्न केन्द्रों पर 28 मई को कराया गया था. कंप्‍यूटर बेस्‍ड टेस्‍ट का आयोजन सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12.30 और शाम 3 बजे से लेकर 6.30 बजे तक किया गया था.
 

महत्‍वपूर्ण तिथियां

1st Counseling: 3, 4,5 और 6 जुलाई, 2017. (सोमवार-गुरुवार)
2nd Counseling: 3 अगस्‍त, 2017 (गुरूवार)
3rd Counseling: 5 सितम्बर, 2017 (मंगलवार)
Open Counseling (अगर जरूरत हुई तो): 26 सितंबर, 2017 (मंगलवार)
एम्स एमबीबीएस 2017-18 बैच की क्‍लासेज 1 अगस्‍त से शुरू होंगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com