नयी दिल्ली:
दूसरी कट-ऑफ में दाखिला बंद होने के बाद कई सीटों के खाली रह जाने के कारण दिल्ली विश्वविद्यालय ने अपनी तीसरा कट-ऑफ जारी की जिसमें करीब एक प्रतिशत की मामूली गिरावट दर्ज की गयी है। सप्ताहंत के बाद विश्वविद्यालय के खुलने पर आज से तीसरी कट-ऑफ के तहत नामांकन शुरू होगा।
दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेते वक्त किसे प्राथमिकता दें, कॉलेज या कोर्स?
एसआरसीसी में, बीकॉम (ऑनर्स) और बीए (ऑनर्स) की तीसरा कट-ऑफ 97.25 प्रतिशत रही। दूसरी कट-ऑफ के मुकाबले इसमें मामूली गिरावट क्रमश: 0.25 और 0.50 प्रतिशत दर्ज की गई।
दूसरी कट-ऑफ लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें-
लेडी श्री राम कॉलेज में बी कॉम (ऑनर्स) का प्रतिशत 97.25 प्रतिशत जबकि बीए (ऑनर्स) और बीए (ऑनर्स) अंग्रेजी दोनों का 97 प्रतिशत रहा। बी कॉम (ऑनर्स) में 0.25 प्रतिशत और दोनों अन्य विषयों में 0.50 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।
यूं निकाले अपना बेस्ट ऑफ फॉर
दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेते वक्त किसे प्राथमिकता दें, कॉलेज या कोर्स?
एसआरसीसी में, बीकॉम (ऑनर्स) और बीए (ऑनर्स) की तीसरा कट-ऑफ 97.25 प्रतिशत रही। दूसरी कट-ऑफ के मुकाबले इसमें मामूली गिरावट क्रमश: 0.25 और 0.50 प्रतिशत दर्ज की गई।
दूसरी कट-ऑफ लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें-
लेडी श्री राम कॉलेज में बी कॉम (ऑनर्स) का प्रतिशत 97.25 प्रतिशत जबकि बीए (ऑनर्स) और बीए (ऑनर्स) अंग्रेजी दोनों का 97 प्रतिशत रहा। बी कॉम (ऑनर्स) में 0.25 प्रतिशत और दोनों अन्य विषयों में 0.50 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।
यूं निकाले अपना बेस्ट ऑफ फॉर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Delhi Uni Student, Delhi University, DU Admission 2016, DU Academic Session, डीयू एडमिशन, दिल्ली यूनिवर्सिटी, DU 2016 Admission, DU Third Cut Off List