खास बातें
- विश्व बैंक के अध्यक्ष पद के लिए तीन लोगों ने आवेदन किया है। इसमें अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा नामित डर्टमाउथ कालेज के अध्यक्ष जिम योंग किम शामिल हैं।
वाशिंगटन: विश्व बैंक के अध्यक्ष पद के लिए तीन लोगों ने आवेदन किया है। इसमें अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा नामित डर्टमाउथ कालेज के अध्यक्ष जिम योंग किम शामिल हैं।
इसके अलावा कोलंबिया नागरिक और न्यूयार्क के कोलंबिया विश्वविद्यालय में प्रोफेसर तथा नाईजीरिया के वित्त मंत्री नगोजी ओकोनजो इवेला ने भी विश्व बैंक अध्यक्ष पद के लिए आवेदन किया है।
शुक्रवार को आवेदन जमा करने का अंतिम दिन था। विश्व बैंक ने एक बयान में कहा कि अगामी हफ्तों में उसके कार्यकारी निदेशक इन तीनांे उम्मीदवारों का वाशिंगटन में औपचारिक साक्षात्कार लेंगे।
पारंपरिक तौर पर विश्व बैंक का मुखिया अमेरिकी, जबकि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष का प्रमुख यूरोपीय व्यक्ति बनता रहा है। लेकिन इस बार ब्रिक्स समेत उभरते देश पारदर्शी और योग्यता के आधार पर अध्यक्ष के चयन की मांग कर रहे हैं।