खास बातें
- विप्रो लिमिटेड ने चालू वित्त वर्ष (2011-12) की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितम्बर) में लगभग 1.5 अरब डॉलर के राजस्व का अनुमान लगाया है।
बेंगलुरु: वैश्विक सॉफ्टवेयर कम्पनी, विप्रो लिमिटेड ने बुधवार को चालू वित्त वर्ष (2011-12) की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितम्बर) में लगभग 1.5 अरब डॉलर के राजस्व का अनुमान लगाया है। यह धनराशि चालू वित्त वर्ष की प्रथम तिमाही (अप्रैल-जून) में हासिल 1.4 अरब डॉलर के राजस्व से मामूली रूप से अधिक है। कम्पनी ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा कि कम्पनी की वैश्विक आईटी सेवाओं से दूसरी तिमाही में लगभग 143.6 करोड़ डॉलर से 146.4 करोड़ डॉलर का राजस्व आने का अनुमान है। यद्यपि प्रथम तिमाही में आईटी सेवाओं के व्यापार में वृद्धि 17 प्रतिशत थी। यह वृद्धि पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) से 0.5 प्रतिशत अधिक थी।