यह ख़बर 17 फ़रवरी, 2014 को प्रकाशित हुई थी

बिजली उत्पादन क्षमता दोगुनी होकर 2.34 लाख मेगावाट

नई दिल्ली:

सरकार ने सोमवार को कहा कि देश की संस्थापित बिजली उत्पादन क्षमता बीते दस साल में दोगुनी से अधिक होकर 2,34,600 मेगावाट हो गई।

वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने संसद में आज अंतरिम बजट (2014-15) भाषण में यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा, भारत की बिजली उत्पादन क्षमता दस साल पहले (2004 में) 1,12,700 मेगावाट थी, जो अब बढ़कर 2,34,600 मेगावाट हो गई है।

उन्होंने कहा कि मौजूदा वित्त वर्ष में ही 29000 मेगावाट से अधिक अतिरिक्त बिजली उत्पादन क्षमता हासिल की गई है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उल्लेखनीय है कि बिजली सचिव प्रदीप कुमार सिन्हा ने पिछले सप्ताह विश्वास जताया था कि सरकार 2017 तक अतिरिक्त 1,18,000 मेगावाट क्षमता हासिल कर लेगी।