यह ख़बर 15 नवंबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

26 लाख वाहनों को वापस लेगी फॉक्सवैगन

फ्रैंकफर्ट:

जर्मनी की वाहन कंपनी फॉक्सवैगन ने कहा कि वह विभिनन तकनीकी कारणों से दुनियाभर से 26 लाख कारों को वापस मंगा रही है। इस तकनीकी समस्याओं के कारण कंपनी के विभिन्न ब्रांडों के माडल प्रभावित हो रहे हैं।

कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि इन समस्याओं में लाइटिंग में गड़बड़ी, इंजन ईंधन लाइन में रिसाव आदि शामिल हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

फॉक्सवैगन ने यह भी कहा कि वह इंजन ईंधन लाइन में रिसाव की शिकायत के कारण अपनी 2-लीटर अमारोक पिकअप ट्रक को भी वापस मंगा रही है।