वोडाफोन ने किया भारत में 13,000 करोड़ रुपये के निवेश का वादा

वोडाफोन ने किया भारत में 13,000 करोड़ रुपये के निवेश का वादा

प्रतीकात्मक फोटो

लंदन:

ब्रिटिश टेलिकॉम समूह वोडाफोन ने भारत में क्षमता वृद्धि और व्यापार में नई पहल के लिए कुल 13,000 करोड़ रुपये के निवेश का गुरुवार को वादा किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक में यहां ‘वोडाफोन ग्रुप पीएलसी’ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विट्टोरियो कोलेवो ने भारत में निवेश करने के संबंध में अपनी प्रतिबद्धता दिखाई।

कंपनी ने अपने एक बयान में कहा है कि भारत में वर्ष 2007 में अपना कामकाज शुरू करने बाद से वोडाफोन ने 1,11,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है और राजकोष में 1,00,000 करोड़ रुपये से अधिक का योगदान दिया है और आज देश में सबसे बड़ा एफडीआई निवेशक है।  

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा कि वोडाफोन की तरफ से हम प्रधानमंत्री मोदी के ‘डिजिटल इंडिया’ और ‘मेक इन इंडिया’ के सपने से उत्साहित हैं। वोडाफोन इंडिया 18.8 करोड़ भारतीयों को सेवा प्रदान करता है, जिसमें करीब 10 करोड़ लोग ग्रामीण इलाकों से ताल्लुक रखते हैं।