यह ख़बर 20 जनवरी, 2012 को प्रकाशित हुई थी

सुप्रीम कोर्ट से वोडाफोन को राहत, कहा देश से बाहर हुई थी डील

खास बातें

  • सुप्रीम कोर्ट ने वोडाफोन को राहत दी है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि यह आयकर विभाग का मसला नहीं है क्योंकि यह डील देश के बाहर हुई थी।
नई दिल्ली:

वोडाफोन और हचीसन के बीच 2007 में हुई 11.2 बिलियन की डील के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आयकर को झटका दिया है। कोर्ट ने कहा है कि यह मामला आयकर विभाग के क्षेत्र में नहीं आता, क्योंकि दोनों कंपनियों के बीच डील विदेश में हुई थी और इसलिए इन पर कैपिटल गेन्स टैक्स लागू नहीं होता है।

कोर्ट ने आयकर विभाग को 2500 करोड़ रुपये का डिपॉजिट चार महीने की ब्याज के साथ वोडाफोन को लौटाने का आदेश भी दिया है। कोर्ट ने इसके लिए आयकर विभाग को दो महीने का समय दिया है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वोडाफोन और हचीसन के बीच हुई डील के बाद आयकर विभाग ने वोडाफोन पर 11 हजार करोड़ रुपये का टैक्स लगाया था, जिसका विरोध करते हुए वोडाफोन ने आयकर विभाग के इस फैसले को बंबई हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहा था यह डील आयकर विभाग के अधिकार क्षेत्र में है। इस फैसले के खिलाफ वोडाफोन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी।