उर्जित पटेल भारत के आर्थिक विकास में बेहतर योगदान करेंगे : अरुण जेटली

उर्जित पटेल भारत के आर्थिक विकास में बेहतर योगदान करेंगे : अरुण जेटली

वित्त मंत्री अरुण जेटली (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने विश्वास जताया है कि उर्जित पटेल रिजर्व बैंक गवर्नर के तौर पर भारत के आर्थिक विकास में बेहतर योगदान करेंगे. जेटली ने ट्वीट कर पटेल को बधाई दी. पटेल अभी आरबीआई में डिप्टी गवर्नर हैं.

जेटली ने ट्वीट किया, 'मुझे विश्वास है कि वह रिजर्व बैंक का सफलतापूर्वक नेतृत्व करेंगे और भारत के आर्थिक विकास में योगदान करेंगे.' पटेल को आरबीआई का 24वां गवर्नर नियुक्त किया गया है. 4 सितंबर को मौजूदा गवर्नर रघुराम राजन के पद छोड़ने के बाद वह गवर्नर का पदभार ग्रहण करेंगे. राजस्व सचिव हसमुख अधिया ने भी पटेल को अपनी शुभकामनाएं दी हैं.

भारतीय स्टेट बैंक की चेयरपर्सन अरंधति भट्टाचार्य ने कहा कि पटेल मौद्रिक नीति रूपरेखा को संस्थागत रूप देने के काम में शामिल रहे हैं. रिजर्व बैंक गवर्नर के तौर पर उनकी नियुक्ति से नीतियों में निरंतरता का संकेत मिलता है.

आईसीआईसीआई बैंक की प्रबंध निदेशक एवं सीईओ चंदा कोचर ने कहा, 'रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर के तौर पर पटेल ने नए मौद्रिक नीति ढांचे को विकसित करने में अहम भूमिका निभाई है. इस ढांचे का मकसद मुद्रास्फीति पर नियंत्रण और मुद्रा में स्थिरता रखना है। उनकी नियुक्ति से मौद्रिक नीति में निरंतरता सुनिश्चित होगी.'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com