यह ख़बर 25 जून, 2014 को प्रकाशित हुई थी

रेलवे में सफर आज से हुआ महंगा, यात्री किराया 14.2 फीसदी बढ़ा

नई दिल्ली:

रेल का सफर आज से महंगा हो गया है। यात्री किराये में 14.2 फीसदी तो वहीं माल भाड़े में 6.5 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। रेल किराये में 14.2 फीसदी की बढ़ोतरी सभी श्रेणियों में लागू की गई है।

रेल मंत्रालय की सफाई आई है कि यह प्रस्ताव पिछली सरकार का है, जिसे वह लागू कर रही है। घाटे से जूझ रही रेलवे को नए किराये लागू होने से करीब 8000 करोड़ की अतिरिक्त आमदनी होगी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अब एसी-3 से दिल्ली से मुंबई जाने के लिए 1815 रुपये की जगह की जगह 2069 रुपये देने पड़ेंगे यानी 254 रुपये ज़्यादा। इसी तरह दिल्ली से पटना तक एसी-3 का किराया 1465 से बढ़कर 1670 रुपये हो गया है, यानी 205 रुपये की बढ़ोतरी, दिल्ली से कोलकाता का एसी−3 किराया 1850 रुपये की जगह 2109 रुपये हो गया है, यानी 259 रुपया।