...तो अब 'आधार कार्ड' की ऑनलाइन केवाईसी से मिलेगा नया फोन कनेक्शन

...तो अब 'आधार कार्ड' की ऑनलाइन केवाईसी से मिलेगा नया फोन कनेक्शन

बार्सिलोना:

दूरसंचार नियामक ट्राई ने सिफारिश की है कि नए फोन कनेक्शन के लिए आधार नंबर के इलेक्ट्रॉनिक केवाईसी को भी वैध दस्तावेज के रूप में मान्यता दी जाए। ट्राई ने दूरसंचार विभाग से यह सिफारिश की है।

ट्राई ने सॉलिसिटर जनरल व अटार्नी जनरल के विचार जानने के बाद लगभग 15 दिन पहले इस बारे में अपनी सिफारिश विभाग को भेजी थी। ट्राई के चेयरमैन आर.एस. शर्मा ने बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान पीटीआई भाषा को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा, 'हमने अन्य सिफारिशों के अलावा यह भी सिफारिश की है कि मोबाइल कनेक्शन देने के लिए आधार के इलेक्ट्रॉनिक केवाईसी को भी एक वैध दस्तावेज के रूप में अनुमति दी जानी चाहिए।' अगर इसे मंजूरी मिल जाती है तो कि नए मोबाइल कनेक्शन चाहने वाला का आधार कार्ड के आधार पर तत्काल सत्यापन किया जा सकेगा।

कंपनी जब आधार कार्ड के आधार पर कोई मोबाइल कनेक्शन देगी तो सत्यापन प्रक्रिया तेज होगी, क्योंकि सबकुछ ऑनलाइन होगा। शर्मा ने कहा कि डिजिटल सत्यापन से, कागजों का इस्तेमाल समाप्त होगा, साथ ही सुरक्षा संबंधी चिंताएं भी कम होंगी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)