खास बातें
- दूरसंचार नियामक ट्राई ने यूनिनॉर को मुंबई और कोलकाता में अपने ग्राहकों की बकाया राशि 15 दिनों के भीतर रिफंड करने को कहा है। कंपनी ने इन सर्किलों में अपना परिचालन बंद कर दिया है।
नई दिल्ली: दूरसंचार नियामक ट्राई ने यूनिनॉर को मुंबई और कोलकाता में अपने ग्राहकों की बकाया राशि 15 दिनों के भीतर रिफंड करने को कहा है। कंपनी ने इन सर्किलों में अपना परिचालन बंद कर दिया है।
ट्राई ने यूनिनॉर को जारी अपने निर्देश में कंपनी को अपने ग्राहकों को अन्य सेवा प्रदाताओं के नेटवर्क पर जाने में सहूलियत प्रदान करने को भी कहा।
नियामक ने कहा कि अन्य दूरसंचार ऑपरेटरों को यूनिनॉर के ग्राहकों के अनुरोध को स्वीकार करने का निर्देश दिया। साथ ही ट्राई ने यूनिनॉर को अखबारों एवं अपनी वेबसाइट पर पोर्टिंग नंबर व धन रिफंड करने के लिए प्रक्रिया प्रकाशित करने का भी निर्देश दिया।