यह ख़बर 03 जुलाई, 2013 को प्रकाशित हुई थी

दुनियाभर से 1,85,000 वाहन वापस मंगा रही टोयोटा

खास बातें

  • टोयोटो के प्रवक्ता ब्रायन ल्योन्स ने कहा कि 1,23,000 वाहन जापान में और 46,000 वाहन यूरोप में वापस मंगाए जा रहे हैं। ये सभी वाहन अगस्त, 2010 और मार्च, 2012 के बीच बनाए गए हैं।
तोक्यो:

टोयोटा मोटर कॉर्प दुनियाभर से विशेषकर जापान और यूरोप में 1,85,000 वाहन वापस मंगा रही है। इन वाहनों में पावर स्टीयरिंग में खामी है जिसे दूर करने के लिए कंपनी इन्हें वापस मंगा रही है।

हालांकि, इस समस्या के चलते किसी वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की कोई खबर नहीं है।

टोयोटो के प्रवक्ता ब्रायन ल्योन्स ने बुधवार को कहा कि 1,23,000 वाहन जापान में और 46,000 वाहन यूरोप में वापस मंगाए जा रहे हैं। ये सभी वाहन अगस्त, 2010 और मार्च, 2012 के बीच बनाए गए हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा कि इन वाहनों में 11,000 सुबारू त्रेजिया वाहन शामिल हैं जिनका उत्पादन जापान में ओईएम सौदे के तहत किया गया।