यह ख़बर 22 अप्रैल, 2011 को प्रकाशित हुई थी

टोयोटा अमेरिका में 3 लाख कारें वापस लेगी

खास बातें

  • टोयोटा मोटर कॉरपोरेशन ने कहा है कि वह अपनी कारों के एयरबैग सिस्टम में आई गड़बड़ी को ठीक करने के लिए अमेरिका में 3,08,000 कारें वापस लेगी।
न्यूयार्क:

टोयोटा मोटर कॉरपोरेशन ने कहा है कि वह अपनी कारों के एयरबैग सिस्टम में आई गड़बड़ी को ठीक करने के लिए अमेरिका में 3,08,000 कारें वापस लेगी। कंपनी 2007 और 2008 की आरएवी4 मॉडल की 2,14,000, 2008 की टोयोटा हाइलैंडर और हाइलैंडर एचवी मॉडल की 94,000 गाड़ियां वापस लेगी। इन मॉडल की गाड़ियों के एयरबैग सिस्टम के दो सेंसर्स में गडबड़ी पाई गई है। इन एयरबैग से युक्त गाड़ियां केवल उत्तरी अमेरिका में बेची गई हैं। कंपनी को इन उपकरणों में गड़बड़ी की शिकायतें मिली थीं, जिसके चलते कंपनी ने इन वाहनों को वापस लेने की घोषणा की।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com