खास बातें
- गोवा सरकार द्वारा होटल उद्योग को दी गई कर राहत का लाभ सैलानियों को मिलने जा रहा है। होटल उद्यमी मानसून के दौरान गोवा आने वाले यात्रियों को सस्ती दरों पर आकर्षक पैकेज दे रहे हैं।
पणजी: गोवा सरकार द्वारा होटल उद्योग को दी गई कर राहत का लाभ सैलानियों को मिलने जा रहा है। होटल उद्यमी मानसून के दौरान गोवा आने वाले यात्रियों को सस्ती दरों पर आकर्षक पैकेज दे रहे हैं।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने कम आवाजाही वाले सीजन एक मई से 30 सितंबर के बीच मध्य और उच्च श्रेणी के होटलों को लग्जरी कर में 50 प्रतिशत रियायत देने का प्रस्ताव बजट में किया है। वित्त मंत्रालय का प्रभार भी पार्रिकर के पास ही है। पर्यटन और व्यापार उद्योग जगत का कहना है कि इससे उन्हें पैकेज को महंगा बनाने वाले हवाई टिकटों के दामों को कम करने में मदद मिलेगी। इस तरह की रियायतों के लिए प्रयासरत ट्रैवल एंड टुरिज्म एसोसिएशन ऑफ गोवा ने कहा है कि इससे मानसून पैकेज को आकषर्क बनाने में मदद मिलेगी।
एसोसिएशन के प्रवक्ता ने रॉल्फ डिसूजा कहा, ‘‘होटल उद्यमी इस रियायत को सीधे ग्राहकों तक हस्तांतरित करने में सक्षम हो पाएंगे।’’ अनुमान है कि इससे करीब 1,500 मध्यम और बड़े स्तरों के होटलों को लाभ मिलेगा। वहीं छोटे होटलों को लग्जरी कर भुगतान से छूट प्रदान किया गया है।