खास बातें
- टाइमेक्स ने भारत में अपना कारोबार बढ़ाने की रणनीति के तहत खासतौर पर भारतीय बाजार के लिए डिजाइन की गई घड़ियां पेश की हैं।
New Delhi: अमेरिकी घड़ी विनिर्माता टाइमेक्स ने भारत में अपना कारोबार बढ़ाने की रणनीति के तहत खासतौर पर भारतीय बाजार के लिए डिजाइन की गई घड़ियां पेश की हैं। इन घड़ियों के डिजाइन लोकप्रिय डिजाइनर तरुण तहिलियानी ने तैयार किए हैं। टाइमेक्स ग्रुप इंडिया के प्रबंध निदेशक वीडी वाधवा ने बताया, कंपनी ने युवाओं को ध्यान में रखकर हेलिक्स ब्रांड नाम से घड़ियां पेश की हैं जिनकी कीमत 1,400 रुपये से 2,500 रुपये के बीच है और इन्हें भारतीय बाजार के लिए विकसित किया गया है। भारतीय बाजार की अहमियत पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा, विश्वभर में टाइमेक्स के लिए भारत अमेरिका के बाद दूसरा सबसे बड़ा बाजार है जहां हर साल 24 लाख घड़ियां बिकती हैं। वाधवा ने वैश्विक आय के बारे में जानकारी नहीं दी, लेकिन कहा कि कुल आय में अमेरिकी बाजार का योगदान करीब 60 प्रतिशत है, जिसके बाद भारत, कनाडा और ब्रिटेन का नंबर आता है।