यह ख़बर 18 जुलाई, 2013 को प्रकाशित हुई थी

टीसीएस ने पहली तिमाही में 3,831 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया

खास बातें

  • देश की सबसे बड़ी साफ्टवेयर निर्यातक कंपनी टीसीएस ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 3,831 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया है। यह इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के 3,318 करोड़ रुपये के एकीकृत शुद्ध लाभ से 15.5 प्रतिशत अधिक है।
मुंबई:

देश की सबसे बड़ी साफ्टवेयर निर्यातक कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 3,831 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया है। यह इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के 3,318 करोड़ रुपये के एकीकृत शुद्ध लाभ से 15.5 प्रतिशत अधिक है।

आईएफआरएस के लेखा मानकों के अनुसार कंपनी की कुल आमदनी तिमाही के दौरान 21 फीसद के इजाफे से 17,987 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 14,869 करोड़ रुपये थी।

कंपनी के प्रबंध निदेशक एन चंद्रशेखरन ने कहा, ‘हमने एक और अच्छे तिमाही नतीजे दिए हैं। मात्रा के हिसाब से यह पिछली सात तिमाहियों में सबसे बड़ी बढ़ोतरी उन्होंने बताया कि कंपनी ने समीक्षाधीन तिमाही में 10 करोड़ डॉलर से अधिक वाले दो ग्राहक जोड़े।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस दौरान कंपनी की सकल कर्मचारी वृद्धि 10,611 की रही, वहीं कुल कर्मचारी इस्तेमाल दर 82.7 प्रतिशत की रही। वहीं कंपनी से नौकरी छोड़कर जाने वाले कर्मचारियों की दर 9.55 प्रतिशत रही।