यह ख़बर 08 फ़रवरी, 2013 को प्रकाशित हुई थी

वाहनों के लिए विशेष प्रकार के इस्पात बना रही है टाटा स्टील

खास बातें

  • टाटा स्टील नीदरलैंड्स के एक कारखाने में आटो उद्योग के लिए 'अगली पीढ़ी' का विशेष इस्पात तैयार कर रही है। कंपनी इस मद में 23 लाख यूरो (16.5 करोड़ रुपये) निवेश करेगी।
नई दिल्ली:

टाटा स्टील नीदरलैंड्स के एक कारखाने में आटो उद्योग के लिए 'अगली पीढ़ी' का विशेष इस्पात तैयार कर रही है। कंपनी इस मद में 23 लाख यूरो (16.5 करोड़ रुपये) निवेश करेगी।

कंपनी के बयान में कहा गया है कि 23 लाख यूरो के निवेश से कंपनी हल्का, मजबूत व अधिक बेहतर इस्पात तैयार कर सकेगी जो किसी भी तरह की टक्कर को सहने में अधिक सक्षम होगा।

कंपनी नीदरलैंड्स के इमुडेन कारखाने में इस नए इस्पात के विकास पर काम कर रही है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कंपनी का कहना है कि कंपनी के भीतर तथा यूरोप की तीन प्रमुख कार कंपनियों के साथ विचार विमर्श के बाद यह फैसला किया गया है।