ताज मानसिंह होटल की नीलामी टली, तीन महीने का वक्‍त और मिला

ताज मानसिंह होटल की नीलामी टली, तीन महीने का वक्‍त और मिला

नई दिल्‍ली:

टाटा समूह की कंपनी इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (आईएचसीएल) को राजधानी का ताज मानसिंह होटल चलाने के लिए तीन माह का और समय मिल गया है क्योंकि नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) इस होटल की इमारत की नीलामी अब सितंबर तक पूरा करने की योजना बना रही है।

दिल्ली की इस जानी-पहचानी इमारत पर आईएचसीएल के पट्टे की अवधि पिछली बार 25 मार्च को बढ़ाई गई थी। बढ़ी हुई अवधि 30 जून को पूरी होने वाली है। इसे बढ़ाकर अब 30 सितंबर कर दिया गया है। दरअसल, इस मुद्दे को कल एनडीएमसी की एक विशेष बैठक में रखा गया था। इस बैठक में एमडीएमसी के नए चेयरमैन नरेश कुमार ने अपने पद की शपथ ली।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उल्‍लेखनीय है कि ताज मानसिंह होटल की इमारत एनडीएमसी की है। इसे टाटा समूह की होटल कंपनी को 33 साल के पट्टे पर दिया गया था। मूल पट्टे की मियाद वर्ष 2011 में खत्म हो गई और तब से विभिन्न कारणों से सात बार उसका पट्टा बढ़ाया जा चुका है।