यह ख़बर 28 मार्च, 2014 को प्रकाशित हुई थी

स्विस सरकार ने कहा, चिदंबरम के पत्र का जल्दी जवाब देंगे

नई दिल्ली:

स्विट्जरलैंड ने आज कहा कि वह जल्दी ही वित्तमंत्री पी चिदंबरम के उस पत्र का जवाब देगा, जिसमें भारतीयों द्वारा स्विस बैंक में रखे गए कथित काले धन (अनएकाउंटेड) के बारे में सूचना नहीं देने को लेकर चिंता जताई गई है।

स्विट्जरलैंड सरकार के एक प्रवक्ता ने बर्न से कहा, हमें भारत के वित्तमंत्री से पत्र मिला है। उन्हें जल्दी ही इसका उत्तर मिलेगा। उसने इस बारे में विस्तृत जानकारी देने से मना कर दिया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

चिदंबरम ने 13 मार्च को स्विट्जरलैंड के वित्त मंत्री इवेलिन विदमेर शुलुंफ को पत्र लिखकर भारतीय नागरिकों द्वारा वहां के बैंक में रखे गए कथित काले धन के बारे में सूचना नहीं देने को लेकर चिंता जताई है।