खास बातें
- स्वामी का कहना है कि स्पैक्ट्रम के दाम तत्कालीन वित्त मंत्री पी चिदंबरम और तत्कालीन दूरसंचार मंत्री ए राजा ने मिल बैठ कर तय किए थे।
New Delhi: स्वामी का कहना है कि स्पैक्ट्रम के दाम तत्कालीन वित्त मंत्री पी चिदंबरम और तत्कालीन दूरसंचार मंत्री ए राजा ने मिल बैठ कर तय किए थे। जनता पार्टी के प्रमुख सुब्रह्मण्यम स्वामी ने अब एक नया खुलासा किया है। उनका कहना है कि स्पैक्ट्रम के दाम तत्कालीन वित्त मंत्री पी चिदंबरम और तत्कालीन दूरसंचार मंत्री ए राजा ने मिल बैठ कर तय किए थे। सुप्रीम कोर्ट में जारी 2-जी घोटाले की सुनवाई में एक वादी स्वामी का कहना है कि वित्त मंत्रालय द्वारा जारी एक पत्र में यह बात सामने आई है कि स्पैक्ट्रम के दाम तय करने के लिए चिदंबरम और ए राजा के बीच एक बैठक हुई थी। एक प्रेस वार्ता में स्वामी ने कहा कि मैं यह साफ कह रहा हूं कि स्पैक्ट्रम के दाम तय करने में अकेले राजा दोषी नहीं है। यह कहना कि चिदंबरम का कोई रोल नहीं था गलत होगा।