यह ख़बर 17 जुलाई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

सुब्बाराव ने हजाम की बढ़ती फीस और महंगाई की तुलना की

खास बातें

  • रिजर्व बैंक के गवर्नर डी सुब्बाराव ने महंगाई के रुख को समझाने के लिए अपने कम होते बाल और हजाम की बढ़ती फीस की तुलना की।
नई दिल्ली:

रिजर्व बैंक के गवर्नर डी सुब्बाराव ने महंगाई के रुख को समझाने के लिए अपने कम होते बाल और हजाम की बढ़ती फीस की तुलना की।

उन्होंने कहा कि वह बीस साल पहले बाल कटवाने के लिए 25 रुपये भुगतान किया करते थे जो अब बढ़कर 50 रुपये हो गया भले ही उनके बाल काफी कम हो गए हैं। हालांकि, बीते कुछ समय में बाल बढ़ने की रफ्तार लगभग रुक सी गई है, वह बाल कटवाने के लिए नाई को 150 रुपये दे रहे हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सुब्बाराव ने कहा, ‘‘अब जब मेरे सिर पर कुछ ही बाल बचे हैं, मैं बाल कटवाने के लिए 150 रुपये देता हूं।’’ गवर्नर ने कहा, ‘‘मैं यह तय करने की जद्दोजहद करता हूं कि इसमें मुद्रास्फीति कितनी है और कितना नाई के लिए प्रीमियम कितना है जो गवर्नर के सर के नदारद हो चुके बाल काटने के विशेषाधिकार के लिए देना पड़ता है।’’