Stock Market Updates: वैश्विक रुझान सहित कई कारकों से शेयर बाजार की चाल तय होगी.
नई दिल्ली: Factors For Stock Market Trends: अगर आप अगले हफ्ते शेयर बाजार में निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है. दरअसल, इस सप्ताह भारतीय शेयर बाजार (Share Market) की दिशा घरेलू मोर्चे पर मुद्रास्फीति, औद्योगिक उत्पादन इंडेक्स (Index of industrial production) यानी आईआईपी के आंकड़ों से तय होगी. इसके अलावा आईटी सेक्टर (IT Sector) की कंपनियों के तिमाही नतीजे भी बाजार को दिशा देंगे. शेयर बाजार के विश्लेषकों ने यह राय दी है. उन्होंने कहा कि वैश्विक रुझान, रुपये में उतार-चढ़ाव, ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम और विदेशी कोषों का रुख भी बाजार के लिए महत्वपूर्ण रहेगा.
बीते सप्ताह बीएसई (BSE)का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 940.37 या 1.55 प्रतिशत के नुकसान में रहा. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 245.85 अंक या 1.36 प्रतिशत नुकसान में रहा था.
स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के शोध प्रमुख संतोष मीणा ने कहा, ‘‘इस सप्ताह कई महत्वपूर्ण वृहद आर्थिक आंकड़े आने हैं. 12 जनवरी को आईआईपी और उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (Consumer Price Index) आधारित महंगाई के आंकड़े जारी होंगे. उसी दिन चीन और अमेरिका भी अपने मुद्रास्फीति के आंकड़े जारी करेंगे.'' मीणा ने कहा कि तिमाही नतीजों के सीजन की शुरुआत आईटी कंपनियों के साथ होगी. इस सप्ताह टीसीएस (TCS), इन्फोसिस (Infosys) और एचसीएल टेक (HCLTech) अपने तिमाही नतीजों की घोषणा करेंगी.
जूलियर बेयर इंडिया के कार्यकारी निदेशक मिलिंद एम ने कहा कि भारतीय शेयर बाजारों (Stock Market) की नए साल में शुरुआत सतर्क रुख के साथ हुई. बाजारों में वहीं रुख दिखा, जो पिछले साल के आखिरी महीने यानी दिसंबर में था. उन्होंने कहा कि मुद्रास्फीति तथा विदेशी कोषों की लगातार निकासी ने बाजार की धारणा को प्रभावित किया है.
वहीं, जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की बैठक का ब्योरा जारी होने के बाद निवेशकों की जोखिम लेने की धारणा पर असर पड़ा है. इस ब्योरे से 2023 में ब्याज दरों में और बढ़ोतरी का संकेत मिला है. नायर ने कहा कि इस सप्ताह आईटी क्षेत्र की कंपनियां टीसीएस, इन्फोसिस, एचसीएल टेक और विप्रो अपने तिमाही नतीजों की घोषणा करेंगी।.वहीं 12 जनवरी को आईआईपी और सीपीआई के आंकड़े आएंगे.
रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के उपाध्यक्ष तकनीकी शोध अजित मिश्रा ने कहा कि घरेलू कारकों के अलावा वैश्विक बाजार (Global Market) के रुख पर सभी की निगाह रहेगी. इसके अलावा सैमको सिक्योरिटीज के अपूर्व सेठ ने कहा कि इस सप्ताह बाजार भागीदारों की निगाह अमेरिका और चीन के मुद्रास्फीति (Inflation Data) के आंकड़ों पर रहेगी. ‘‘घरेलू मोर्चे पर तीसरी तिमाही के नतीजों के सीजन की शुरुआत आईटी कंपनियों के साथ होगी.''