सेंसेक्स में तेजी, निफ्टी भी 18,000 अंक के पार

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 359.49 अंक की बढ़त के साथ 60,474.62 अंक पर पहुंच गया. सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयर लाभ में थे. यह लगातार चौथा कारोबारी सत्र है जबकि बाजार लाभ में है.

सेंसेक्स में तेजी, निफ्टी भी 18,000 अंक के पार

शेयर बाजारों में तेजी का रुख

विदेशी कोषों के प्रवाह तथा सकारात्मक वैश्विक रुख के बीच मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 359 अंक से अधिक चढ़ गया।. वहीं निफ्टी 18,000 अंक के स्तर को पार कर गया. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 359.49 अंक की बढ़त के साथ 60,474.62 अंक पर पहुंच गया. सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयर लाभ में थे. यह लगातार चौथा कारोबारी सत्र है जबकि बाजार लाभ में है.

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 111.35 अंक की बढ़त के साथ 18,000 अंक के पार 18,047.70 अंक पर पहुंच गया. एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया और हांगकांग सहित अन्य लाभ में थे। सोमवार को अमेरिकी और यूरोपीय बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे.

सोमवार को सेंसेक्स 321.99 अंक की बढ़त के साथ तीन सप्ताह के उच्चस्तर 60,115.13 अंक पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 103 अंक के लाभ के साथ 17,936.35 अंक पर बंद हुआ था.
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Video : रेलवे की कमाई में फिर से होने लगी बढ़ोतरी, कुल कमाई 38 फीसदी बढ़ी 



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)