खास बातें
- सरकार की ओर से प्रमुख सुधारों की शुरुआत करने की उम्मीद और यूरो जोन पर ऋण संकट के बादल छंटने के आसार से सोमवार को शेयर बाजार के तेजी के साथ खुलने और सप्ताह भर तेजी कायम रहने की संभावना है।
नई दिल्ली: सरकार की ओर से प्रमुख सुधारों की शुरुआत करने की उम्मीद और यूरो जोन पर ऋण संकट के बादल छंटने के आसार से सोमवार को शेयर बाजार के तेजी के साथ खुलने और सप्ताह भर तेजी कायम रहने की संभावना है।
आईआईएफएल के शोध प्रमुख अमर अंबानी ने कहा, बाजार के आंतरिक रुझान में सुधार देखने को मिल रहा है, लेकिन आगे की स्थिति केंद्र द्वारा निवेशकों में विश्वास बहाल के लिए जरूरी हस्तक्षेप पर निर्भर करेगा।
बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सप्ताहांत में 2.69 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,429.98 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शुक्रवार को 439 अंकों की भारी बढ़त दर्ज की गई, जो इस साल किसी एक दिन में सबसे बड़ा उछाल रहा।
सीएनआई रिसर्च के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक किशोर ओस्तवल के अनुसार, सोमवार को बाजार के तेजी के साथ खुलने की संभावना है, लेकिन दिन चढ़ने के साथ मुनाफावसूली हो सकती है। मल्टी ब्रांड रिटेल और विमानन क्षेत्र में एफडीआई की अनुमति देने जैसी घोषणा हुई, तो बाजार में जबरदस्त तेजी आ सकती है।