खास बातें
- प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 131.47 अंकों की बढ़त के साथ 17318.81 पर जबकि निफ्टी 39.15 अंकों की बढ़त के साथ 5248.15 पर बंद हुआ।
मुंबई: देश के शेयर बाजार सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुए। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 131.47 अंकों की बढ़त के साथ 17318.81 पर जबकि निफ्टी 39.15 अंकों की बढ़त के साथ 5248.15 पर बंद हुआ।
सोमवार सुबह बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 8.17 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 17195.51 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 7.55 अंकों की गिरावट के साथ 5201.45 पर खुला।
बीएसई के मिडकैप एवं स्मॉलकैप सूचकांकों में भी बढ़त का रुख रहा। मिडकैप 43.52 अंकों की बढ़त के साथ 6315.85 पर जबकि स्मॉलकैप 38.45 अंकों की बढ़त के साथ 6764.62 पर बंद हुआ।