यह ख़बर 21 जून, 2012 को प्रकाशित हुई थी

सात हफ्ते बाद सेंसेक्स फिर बना 17 हजारी

खास बातें

  • कच्चे तेल में नरमी के रुख और निवेश बैंक जेपी मार्गन द्वारा भारतीय शेयर बाजार की तारीफ से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 7 सप्ताह में पहली दफा 136 अंक चढ़कर 17 हजार के मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर गुरुवार को बंद हुआ।
मुंबई:

कच्चे तेल में नरमी के रुख और निवेश बैंक जेपी मार्गन द्वारा भारतीय शेयर बाजार की तारीफ से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 7 सप्ताह में पहली दफा 136 अंक चढ़कर 17 हजार के मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर गुरुवार को बंद हुआ।

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स बाजार खुलने के साथ 81 अंक टूट गया, लेकिन दूसरे पहर इसमें तेजी आई और यह 135.93 अंक मजबूत होकर 17,032.56 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स ने इससे पहले यह स्तर 3 मई को देखा था।

इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 44.45 अंक सुधरकर 5,165 अंक पर बंद हुआ। कारोबार की शुरुआत में निफ्टी भी टूटकर 5,093.45 अंक पर आ गया था।

डीलरों ने कहा कि सेंसेक्स में शामिल 30 में से 25 कंपनियों के शेयर मजबूती के साथ बंद हुए और रीयल्टी, बैंकिंग व पूंजीगत सामान बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में अच्छी लिवाली से बाजार कारोबार के अंतिम एक घंटे में तेज बढ़त दर्ज करने में कामयाब रहा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सेंसेक्स में तेजी की अगुवाई आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, एलएंडटी और एसबीआई के शेयरों ने। इनके शेयर भाव में दो से तीन प्रतिशत की बढ़त देखी गई। उन्होंने कहा कि कच्चा तेल (ब्रेंट) का भाव घटकर 18 महीने के निचले स्तर 91 डालर प्रति बैरल पर आने से बाजार की धारणा सुधरी। वहीं, जेपी मार्गन द्वारा भारतीय शेयर बाजार की स्थिति मजबूत बताए जाने से भी बाजार की धारणा में सुधार हुआ।