खास बातें
- पिछले दो सत्रों में 442 अंक से अधिक की बढ़त हासिल करने वाला सेंसेक्स मंगलवार को और 172.30 अंक मजबूत होकर 17,759.97 अंक पर खुला।
मुंबई: विदेशी फंडों और छोटे निवेशकों की सतत लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 172 अंक की बढ़त के साथ खुला।
पिछले दो सत्रों में 442 अंक से अधिक की बढ़त हासिल करने वाला सेंसेक्स मंगलवार को और 172.30 अंक मजबूत होकर 17,759.97 अंक पर खुला।
इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 53.20 अंक की बढ़त के साथ 5,412.75 अंक पर खुला।