यह ख़बर 11 फ़रवरी, 2011 को प्रकाशित हुई थी

बाजार में गिरावट थमी, सेंसेक्स 265 अंक चढ़ा

खास बातें

  • निचले स्तर पर चुनिंदा शेयरों में लिवाली बढ़ने से गिरावट का सिलसिला बंद हुआ और बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 265 अंक सुधरकर बंद हुआ।
Mumbai:

उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में शुक्रवार को निचले स्तर पर चुनिंदा शेयरों में लिवाली बढ़ने से गिरावट का सिलसिला बंद हुआ और बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 265 अंक सुधरकर बंद हुआ। दिसंबर की औद्योगिक वृद्धि दर के निराशाजन आंकड़ों के बावजूपर दाम गिरने से कई शेयरों के प्रति निवेशकों का रुझान बढ़ गया था। पिछले तीन कारोबारी सत्रों में 575 अंक टूटने वाला सेंसेक्स 265.57 अंक मजबूत होकर 17,728.61 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 5,319.45 और 5,177.70 अंक के दायरे में घूमने के बाद 84.20 अंक की बढ़त के साथ 5,310 अंक पर बंद हुआ। यद्यपि दिसंबर, 2010 में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर घटकर 1.6 प्रतिशत पर आ गई, वित्तमंत्री ने एक बयान में कहा कि आईआईपी के मासिक आंकड़े अर्थव्यवस्था की सही तस्वीर पेश नहीं करते। तेजी की अगुवाई वित्तीय कंपनियों ने की, जिससे बैंकिंग सूचकांक 3.50 प्रतिशत मजबूत होकर 11,842.90 अंक पर बंद हुआ। टिकाऊ उपभोक्ता सामान बनाने वाली कंपनियों के शेयर बेहतर निष्पादन के मामले में दूसरे पायदान पर रहे।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com