खास बातें
- आगामी सप्ताह शेयर बाजार में सीमित दायरे में उतार चढ़ाव रहने की संभावना है और निवेशकों की मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है।
New Delhi: आगामी सप्ताह शेयर बाजार में सीमित दायरे में उतार चढ़ाव रहने की संभावना है और निवेशकों की मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है। इसका कारण प्रमुख आईटी कंपनी इंफोसिस टेक्नोलाजीज का चौथी तिमाही का वित्तीय परिणाम बाजार की उम्मीद से कम रहना है। बंबई शेयर बाजार का सूचकांक 16 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में 64.63 अंक अथवा 0.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ सप्ताहांत में 19,386.82 अंक पर बंद हुआ। विश्लेषकों के अनुसार आईटी कंपनी इंफोसिस टेक्नोलाजी के चौथे तिमाही का कार्यपरिणाम बाजार की उम्मीद के अनुरूप नहीं रहा। अशिका स्टॉक ब्रोकिंग रिसर्च के प्रमुख पारस बोथरा ने कहा, बाजार में इस सप्ताह सीमित दायरे में उतार-चढ़ाव की संभावना है। इंफोसिस के कार्यपरिणामों का असर सोमवार को ही देखने को मिल जाएगा, जो उम्मीद से काफी कम रहे। समीक्षाधीन सप्ताह में तेजड़िये बाजार में सुस्त पड़ेंगे और निवेशक सतर्कता का रुख अख्तियार कर सकते हैं। शुक्रवार को इंफोसिस ने वित्तीय परिणाम घोषित किए। 31 मार्च, 2011 को समाप्त चौथी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 13.62 प्रतिशत बढ़कर 1,818 करोड़ रुपये रहा, जबकि आय 7,250 करोड़ रुपये रही। बाजार विशेषज्ञों ने यह भी कहा कि कुल मिलाकर बाजार की धारणा में मामूली अनिश्चितता बन गई है। आईआईएफएल के शोध प्रमुख (इंडिया प्रा. क्लाइंट्स) अमर अंबानी ने कहा, मार्च के बाद विदेशी अंत:प्रवाह धीमा पड़ा है, जबकि अधिक मुद्रास्फीति के बीच आय अर्जित करने की संभावना को लेकर चिंता बनी हुई है। इसके परिणामस्वरूप निकट भविष्य में किसी को भी सतर्कतापूर्वक कारोबार में हाथ डालना चाहिए तथा आगे स्पष्टता आने का इंतजार करना चाहिए। जियोजित बीएनपी पारीबास वित्तीय सेवाओं के शोध प्रमुख एलेक्स मैथ्यूज ने कहा, सोमवार को इंफोसिस के शेयरों में बिकवाली का दबाव देखने को मिल सकता है, जिसके कारण कुल बाजार धारणा मंद होगी। इस सप्ताह कंपनियों के घरेलू तिमाही कार्यपरिणाम वैश्विक घटनाक्रमों पर भारी पड़ेंगे। एक बाजार सूत्र ने बताया कि सोमवार को एचडीएफसी बैंक और इंडसइंड बैंक के परिणाम के बाजार धारणा तय होने की संभावना है। बीते सप्ताह कच्चे तेल कीमतों में तेजी और मुद्रास्फीति में वृद्धि की चिंता को लेकर मुनाफावसूली के कारण बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स में 65 अंकों की गिरावट दर्ज हुई। प्रमुख आईटी कंपनी इंफोसिस टेक्नोलॉजी के चौथे तिमाही के निराशाजनक कार्यपरिणाम के कारण इस गिरावट को बल मिला।