यह ख़बर 26 मार्च, 2012 को प्रकाशित हुई थी

प्रदर्शन कर रहे सर्राफा व्यापारियों को जायसवाल ने दिया समर्थन

खास बातें

  • बजट प्रस्ताव के खिलाफ़ देशभर के सर्राफा व्यापारियों का प्रदर्शन सोमवार को भी जारी रहेगा। उधर, केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने व्यापारियों का समर्थन देकर केंद्र की मुसीबत बढ़ा दी है।
नई दिल्ली:

बजट प्रस्ताव के खिलाफ़ देशभर के सर्राफा व्यापारियों का प्रदर्शन सोमवार को भी जारी रहेगा। उधर, केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने व्यापारियों का समर्थन देकर केंद्र की मुसीबत बढ़ा दी है।

आम बजट में एक्साइज़ ड्यूटी बढ़ाए जाने के विरोध में दिल्ली में करीब एक लाख से भी ज़्यादा सर्राफा व्यापारी सड़कों पर उतरेंगे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

केंद्रीय कोयला मंत्री जायसवाल भी सर्राफा व्यापारियों के प्रदर्शन में काला फीता बांधकर शामिल हुए। जायसवाल के इस कदम ने बजट प्रावधानों पर ही सवाल उठा दिया है।