खास बातें
- बजट प्रस्ताव के खिलाफ़ देशभर के सर्राफा व्यापारियों का प्रदर्शन सोमवार को भी जारी रहेगा। उधर, केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने व्यापारियों का समर्थन देकर केंद्र की मुसीबत बढ़ा दी है।
नई दिल्ली: बजट प्रस्ताव के खिलाफ़ देशभर के सर्राफा व्यापारियों का प्रदर्शन सोमवार को भी जारी रहेगा। उधर, केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने व्यापारियों का समर्थन देकर केंद्र की मुसीबत बढ़ा दी है।
आम बजट में एक्साइज़ ड्यूटी बढ़ाए जाने के विरोध में दिल्ली में करीब एक लाख से भी ज़्यादा सर्राफा व्यापारी सड़कों पर उतरेंगे।
केंद्रीय कोयला मंत्री जायसवाल भी सर्राफा व्यापारियों के प्रदर्शन में काला फीता बांधकर शामिल हुए। जायसवाल के इस कदम ने बजट प्रावधानों पर ही सवाल उठा दिया है।