स्पाइसजेट का नया ऑफर, टिकट के दाम 1599 रुपये

नई दिल्ली:

किफायती विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने बुधवार को किराए पर छूट की एक योजना पेश की, जिसके तहत कंपनी की सभी उड़ानों के लिए एक ओर का न्यूनतम किराया 1,599 रुपये होगा।

कंपनी के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी कनेश्वरन अविलि ने कहा, 2015 के प्रथम ऑफर के बेहतर परिणाम से हम उत्साहित हैं और इससे पता चलता है कि स्पाइसजेट पर भरोसा कायम है।

इस भरोसे की खुशी में हमने वैलेंटाइन डे ऑफर पेश करने का फैसला किया है।

विमानन कंपनी ने कहा कि उसने इससे पहले बेहतर समय सारणी, महानगरों के बीच बेहतर संपर्क, एक ही दिन में वापसी के बेहतर विकल्प और छोटे शहरों के बीच बेहतर संपर्क की घोषणाएं की हैं।

कंपनी ने एक बयान में कहा, 29 मार्च 2015 से शुरू होने वाली ग्रीष्मकालीन समय सारणी में नेटवर्क और समय सारणी में और सुधार किया जाएगा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

यह 2015 की दूसरी छूट योजना है। कंपनी ने गत महीने भी 5,00,000 सीटों पर एक छूट योजना पेश की थी, जिसका एक ओर की अग्रिम बुकिंग का किराया न्यूनतम 1,499 रुपये था।