नई दिल्ली: ई- कॉमर्स कंपनी स्नैपडील को मार्च 2017 में समाप्त वित्त वर्ष में 4,647 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. स्नैपडील का संचालन करने वाली कंपनी जैस्पर इंफोटेक ने कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय को बताया कि 2015-16 में उसे 3,340 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था.
आलोच्य अवधि के दौरान कंपनी की कुल आय 1,478.20 करोड़ रुपये की तुलना में 12.6 प्रतिशत कम होकर 1,291.30 करोड़ रुपये पर आ गई. कंपनी ने कहा कि नुकसान बढ़ने का एक कारण साख पर बट्टे के लिए एकबारगी 1,797 करोड़ रुपये का प्रावधान किया जाना है.