यह ख़बर 20 जनवरी, 2011 को प्रकाशित हुई थी

SKS माइक्रोफाइनेंस को 20 अरब रुपये की ऋण मंजूरी

खास बातें

  • एसकेएस माइक्रोफाइनेंस ने कहा कि उसे विभिन्न बैंकों से 2,000 करोड़ रुपये की ऋण मंजूर हुए हैं। कंपनी के मुख्य वित्त अधिकारी ने यह जानकारी दी।
हैदराबाद:

एसकेएस माइक्रोफाइनेंस ने गुरुवार को कहा कि उसे विभिन्न बैंकों से 2,000 करोड़ रुपये की ऋण मंजूर हुए हैं। कंपनी के मुख्य वित्त अधिकारी एस दिलीराज ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश में लघु वित्तपोषण फर्मों के नियमन संबंधी अध्यादेश के लागू होने के बाद कंपनी ने 400 करोड़ रुपये का ऋण बांटा है। दिलिराज ने कहा कि कंपनी अपने ऋणदाताओं को सही समय पर भुगतान कर रही है। उल्लेखनीय है कि यह कंपनी अनाप-शनाप ब्याज दरों तथा वसूली के तौर-तरीकों को लेकर आलोचनाओं के घेरे में है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि किसी भी बैंक ने कंपनी से अपने ऋणों के पुनर्गठन को नहीं कहा है और बैंकों से 2,000 करोड़ रुपये की मंजूरी उसे पहले ही मिली है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com