Share Markets Updates : शेयर बाजार में आज जबरदस्त तेजी.
मुंबई: सोमवार, 4 अप्रैल, 2022 को घरेलू शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है. शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 1,000 अंक चढ़ गया. सुबह 10 बजे के आसपास सेंसेक्स 60,000 का आंकड़ा पार कर गया. वहीं एनएसई निफ्टी भी 18,000 के पार पहुंचा गया. ओपनिंग में सेंसेक्स 599.50 अंकों या 1.01% की तेजी के साथ 59,876.19 अंकों पर खुला, वहीं, निफ्टी 150.40 अंकों या 0.85% के साथ 17,820.90 के लेवल पर खुला था.
सुबह 10.07 बजे सेंसेक्स 1,417.18 अंकों या 2.39% की तेजी लेकर 60,693.87 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, निफ्टी 395.45 अंकों या 2.24% की तेजी के साथ 18,065.90 के स्तर पर था.
आज सुबह HDFC और HDFC Bank के मर्जर की खबर के बाद इनके शेयरों में जबरदस्त उछाल दर्ज हुई है. HDFC के शेयर 8.37 फीसदी बढ़कर 2,656.10 रुपये प्रति शेयर के वैल्यू पर पहुंच गए. वहीं HDFC Bank के शेयरों में लगभग 8 फीसदी की तेजी आई और ये 1,623.65 रुपये प्रति शेयर पर दर्ज हुए.
ओपनिंग में सेंसेक्स के 24 स्टॉक हरे निशान में और छह स्टॉक लाल निशान में खुले. बीएसई पर HDFC और HDFC Bank के अलावा बजाज फाइनेंस, कोटक, टेक महिंद्रा, टाइटन के शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त दर्ज हुई. वहीं, इन्फोसिस, एमएंडएम, मारुति, आईटीसी के शेयर गिर गए.
एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार दिखा. जापानी बेंचमार्क इंडेक्स निक्केई सुबह में लाल निशान में था. वहीं, हांग सेंग और कॉस्पी में बढ़त दिखी.