
Stock Market: कल सेंसेक्स 33.9 अंकों की गिरावट के साथ 62,834.60 के लेवल पर बंद हुआ था.
Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार (Stock Market ) ने आज, 6 दिसंबर को नुकसान के साथ कारोबार की शुरुआत की है. हफ्ते को दूसरे कारोबारी सत्र में प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex Opening Bell) और नेशनल स्टॉक एक्सटेंज का निफ्टी (Nifty) दोनों गिरावट के साथ खुले. आज के शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 292.95 अंक यानी 0.4 7 प्रतिशत गिरकर 2541.65 पर जबकि निफ्टी 83.50 अंकों यानी 0.45प्रतिशत की गिरावट के साथ 18617.50 पर पहुंच गया.
यह भी पढ़ें
Stock Market Closing: बजट के बाद बिगड़ा शेयर बाजार का मूड, सेंसेक्स ने रिकॉर्ड बढ़त गंवाई, निफ्टी लाल निशान में बंद
Union Budget 2023 Live Updates on Market: बजट के दिन शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स मामूली बढ़त के साथ बंद
Stock Market Today: बजट के दिन कैसी रहेगी शेयर बाजार बाजार की चाल? निवेश से पहले जानें ये अहम बातें
आज के शुरुआती कारोबार में एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी लाइफ, अडानी एंटरप्राइजेज और एक्सिस बैंक लाभ प्रमुख रूप से लाभ कमाने वाले शेयरों में शामिल रहे. जबकि हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा स्टील, इंफोसिस और ओएनजीसी के शेयर गिरावट के साथ कारोबार करते दिखाई दिए.
वहीं, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया भी शुरुआती कारोबार में 24 पैसे कमजोर होकर 82.09 पर पहुंच गया.
कल को कारोबार में 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 33.9 अंक यानी 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 62,834.60 अंक पर बंद हुआ था. हालांकि,निफ्टी 4.95 अंक यानी 0.03 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 18,701.05 अंक पर बंद हुआ था. एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FPI) ने सोमवार को 1,139.07 करोड़ रुपये मूल्य के भारतीय शेयरों की बिक्री की है.