
Stock Market Opening: शेयर बाजारशुक्रवार को नुकसान के साथ बंद हुआ था.
Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार में (Share Market ) आज यानी 5 दिसंबर को कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई. वैश्विक बाजारों के मिले-जुले संकेतों के बीच आज 09:16 बजे 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 65.03 अंक या 0.10 प्रतिशत टूटकर 62803.47 पर कारोबार कर रहा था. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) भी 10.70 अंक या 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18685.40 पर कारोबार करता दिखा.
आज के शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, ओएनजीसी और यूपीएल प्रमुख रूप से नुकसान में रहने वाले शेयरों में शामिल थे. वहीं, टाटा स्टील, डॉ. रेड्डीज, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक और एचसीएल टेक्नोलॉजीज बढ़त के साथ कारोबार करने शेयरों में शामिल हैं.
आखिरी कारोबारी सत्र में यानी शुक्रवार को शेयर बाजार (Stock Market) में नुकसान के साथ कारोबार खत्म हुआ था. सेंसेक्स (Sensex) 415.69 अंक यानी 0.66 प्रतिशत की गिरावट के साथ 62,868.50 अंक पर और निफ्टी (Nifty) 116.40 अंक यानी 0.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,696.10 अंक पर बंद हुआ था.
अन्य एशियाई बाजारों की बात करें तो तोक्यो, शंघाई और हांगकांग के बाजार लाल निशान में कारोबार कर रहे थे. जबकि सोल के बाजार में गिरावट देखी गई. वही, वॉल स्ट्रीट भी शुक्रवार को मिले-जुले नोट पर बंद हुआ था.
एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (FPI) शुक्रवार को कैपिटल मार्केट में शुद्ध खरीदार बने रहे. इस दौरान उन्होंने 214.76 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीद की है.