Share Market : IT और रियल्टी शेयरों में गिरावट, सेंसेक्स-निफ्टी में आज आ गई सुस्ती

Sensex, Nifty Today : एशियाई बाजारों में कमजोरी के बीच शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी में फ्लैट ट्रेडिंग देखी जा रही थी. ओपनिंग में सेंसेक्स 73.50 अंक गिरकर 60,029.60 के स्तर पर था. वहीं, निफ्टी में 13 अंकों की गिरावट आई और यह 17,843.20 के लेवल पर था

Share Market : IT और रियल्टी शेयरों में गिरावट, सेंसेक्स-निफ्टी में आज आ गई सुस्ती

शेयर बाजार में आई गिरावट, ओपनिंग में दिखी फ्लैट ट्रेडिंग.

मुंबई:

पिछली क्लोजिंग में हल्की बढ़त देखने के बाद मंगलवार को घरेलू शेयर बाजारों में आखिरकार गिरावट आ गई है. आज दोनों ही बेंचमार्क इंडेक्स हल्की गिरावट लेकर खुले. एशियाई बाजारों में कमजोरी के बीच शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी में फ्लैट ट्रेडिंग देखी जा रही थी. ओपनिंग में सेंसेक्स 73.50 अंक गिरकर 60,029.60 के स्तर पर था. वहीं, निफ्टी में 13 अंकों की गिरावट आई और यह 17,843.20 के लेवल पर था. 

सुबह 10.25 पर सेंसेक्स 59,990.35 के लेवल पर था. इसमें 87.53 अंकों या 0.15% की गिरावट आई थी. वहीं, निफ्टी इस दौरान 9.50 अंकों या 0.053% की मामूली गिरावट लेकर 17,845.60 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था.

बीएसई पर आज सबसे ज्यादा आईटी और रियल्टी शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. ये इंडेक्स लगभग 1-1 फीसदी गिर गए. सबसे ज्यादा एचसीएल, इन्फोसिस और टेक महिंद्रा के शेयर गिरावट पर थे. आईटी शेयरों में मुनाफावसूली दिख रही थी. वहीं, पावर इंडेक्स में तेजी आई है. NTPC और पावरग्रिड के शेयर 3-3 फीसदी उछल गए हैं. बीएसई पर अल्ट्राटेक सीमेंट, टाइटन और SBI बढ़त पर रहे.

कई रेटिंग एजेंसियों ने चीन के जीडीपी ग्रोथ के अनुमान में कटौती की है, जिसके बाद एशियाई बाजारों में गिरावट है. कॉस्पी ने आज 0.81 फीसदी की गिरावट दर्ज की. निक्केई 225, 0.72 फीसदी गिर गया. वहीं, टॉपिक्स 0.99 फीसदी गिरा. ऑस्ट्रेलिया के S&P/ASX 200 में 0.28 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अगर कल की क्लोजिंग की बात करें तो रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और मारुति के शेयरों में लाभ से सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी मामूली बढ़त के साथ अपने नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए. हालांकि, बाजार ने कारोबार के दौरान अपना अधिकांश शुरुआती लाभ गंवा दिया. सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान 60,412.32 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर तक गया. कारोबार की समाप्ति पर अंत में यह 29.41 अंक यानी 0.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ अपने नए रिकॉर्ड स्तर 60,077.88 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स में लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में लाभ दर्ज हुआ. निफ्टी 1.90 अंक यानी 0.01 प्रतिशत के लाभ से अपने नए सर्वकालिक उच्चस्तर 17,855.10 अंक पर बंद हुआ.