ADVERTISEMENT

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन गिर कर शेयर बाजार में कारोबार, अदाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में तेजी

शेयर बाजार में आज लाल निशान के साथ सुबह कारोबार करते दिखाई दिए. दोनों ही प्रमुख सूचकांक निफ्टी और बीएसई लाल निशान में कारोबार कर रहे थे. सेंसेक्स में जहां 84 अंकों की गिरावट दिखी वहीं निफ्टी में 12 अंक की मामूली गिरावट दिख रही है. सेंसेक्स 61645 पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी 18190 पर कारोबार कर रहा है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी09:50 AM IST, 22 May 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

शेयर बाजार में आज लाल निशान के साथ सुबह कारोबार करते दिखाई दिए. दोनों ही प्रमुख सूचकांक निफ्टी और बीएसई लाल निशान में कारोबार कर रहे थे. सेंसेक्स में जहां 84 अंकों की गिरावट दिखी वहीं निफ्टी में 12 अंक की मामूली गिरावट दिख रही है. सेंसेक्स 61645 पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी 18190 पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी 50 में 18 शेयरों में एडवांसेस दिखाई दे रहा है जबकि 31 शेयरों में डिक्लाइन जारी है. निफ्टी में जिन शेयरों में सुबह सबसे ज्यादा तेजी देखी जा रही है उनमें ADANIENT, ADANIPORTS, TITAN, POWERGRID, BAJAJ-AUTO के शेयर शामिल हैं. वहीं जिन शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखी जा रही है उनमें COALINDIA, ASIANPAINT, M&M, BHARTIARTL, HINDUNILVR के शेयर शामिल हैं .

उधर सेंसेक्स में 2327 शेयरों में सुबह कारोबार हो रहा है. 1161 शेयरों में एडवांसेस देखा जा रहा है जबकि 974 शेयरों में डिक्लाइन देखा जा रहा है. 56 स्टॉक्स ने 52 हफ्तों की ऊंचाई को छुआ है और 18 शेयरों ने 52 हफ्तों के निचले स्तर को छुआ है.  89 स्टॉक्स पर अपर सर्किट लग चुका है जबकि 68 स्टॉक्स पर लोवर सर्किट लग चुका है. 

अदाणी समूह के शेयरोें में उछाल

अदाणी समूह की सभी कंपनियों के शेयरोें में तेजी देखी जा रही है. कुछ कंपनियों में अपर सर्किट लग चुका है. निफ्टी में तेजी से बढ़ने वाले शेयरोें में आज  अदाणी समूह की अदाणी एंटरप्राइजेस और अदाणी पोर्ट्स शामिल है. सुबह 9.45 पर अदाणी एंटरप्राइजेस 2066 पर कारोबार कर रहा था और इसमें 5.52 प्रतिशत की तेजी थी. अदाणी ग्रीन में 4.99 प्रतिशत की तेजी देखी गई और यह 941.75 पर कारोबार कर रहा था. अदाणी पोर्ट्स 712 पर कारोबार कर रहा था और इसमें 3.52 प्रतिशत की तेजी देखी जा रही थी. अदाणी पावर में भी तेजी रही और यहां 5 प्रतिशत का उछाल देखा गया और यह शेयर 247.90 पर कारोबार कर रहा था . अदाणी ट्रांसमिशन मनें भी 5 प्रतिशत का उछाल रहा और यह 826.70 पर कारोबार  कर रहा था.  अदाणी विल्मल में 7.25 प्रतिशत की तेजी रही और यह शेयर 433.25 पर कारोबार कर रहा था. इसके अलावा अदाणी समूह की सीमेंट कंपनी अंबुजा सीमेंट के शेयरों में भी तेजी देखी गई यह यह शेयर करीब 1 प्रतिशत की तेजी के साथ 406.80 पर कारोबार कर रहा था .एनडीटीवी के शेयरों में भी पांच प्रतिशत की तेजी रही और यह 186.95 में कारोबार कर रहा था. वहीं अदाणी टोटल गैस में भी पांच प्रतिशत की तेजी रही और यह शेयर 722.50 पर कारोबार कर रहा था. जबकि अदाणी समूह की कंपनी एसीसी के शेयरों में 1 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी थी और यह शेयर 1745.50 पर कारोबार कर रहा था.  

एशियाई बाजारों में सिंगापुर का SGX निफ्टी 29 अंकों की हल्की गिरावट के साथ खुला है. जापान का बाजार निक्केई बिल्कुल फ्लैट कारोबार कर रहा है.

गौरतलब है कि वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों और विदेशी पूंजी की आवक बने रहने के बीच घरेलू शेयर बाजारों में तीन दिनों की गिरावट के बाद शुक्रवार को दोनों मानक सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त हासिल करने में सफल रहे थे. बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स अंतिम दौर में खरीदारी का जोर रहने से 297.94 अंक यानी 0.48 प्रतिशत बढ़कर 61,729.68 अंक पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला और सेंसेक्स 61,784.61 के ऊपरी एवं 61,251.70 अंक के निचले स्तर पर भी रहा था.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 73.45 अंक यानी 0.41 प्रतिशत चढ़कर 18,203.40 अंक पर पहुंच गया था.

इसके पहले लगातार तीन दिनों तक सेंसेक्स एवं निफ्टी दोनों में ही गिरावट देखने को मिली थी.

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से टाटा मोटर्स के शेयरों में सर्वाधिक तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी. इसके अलावा टेक महिंद्रा, इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर भी लाभ में रहे थे. दूसरी तरफ, एनटीपीसी, एशियन पेंट्स, टाइटन एवं पावर ग्रिड के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई थी.

NDTV Profit हिंदी
लेखकNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT