ADVERTISEMENT

शेयर बाजार में लाल निशान के साथ बीएसई और एनएसई में कारोबार

शेयर बाजार में गुरुवार की सुबह लाल निशान के साथ कारोबार आरंभ हुआ. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.18 बजे 98 अंक नीचे गिरकर 62,579.60 कारोबार कर रहा था. वहीं यह गिरा्वट मात्र 0.16 प्रतिशत थी. दूसरी ओर निफ्टी 50 इसी समय 20 अंक की गिरावट के साथ 18640 पर कारोबार कर रहा था. यहां भी गिरावट 0.11 प्रतिशत दिखी.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी01:39 PM IST, 15 Dec 2022NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

शेयर बाजार में गुरुवार की सुबह लाल निशान के साथ कारोबार आरंभ हुआ. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.18 बजे 98 अंक नीचे गिरकर 62,579.60 कारोबार कर रहा था. वहीं यह गिरा्वट मात्र 0.16 प्रतिशत थी. दूसरी ओर निफ्टी 50 इसी समय 20 अंक की गिरावट के साथ 18640 पर कारोबार कर रहा था. यहां भी गिरावट 0.11 प्रतिशत दिखी.

बीएसई में जिन पांच शेयरों इस समय सबसे ज्यादा तेजी है वह इस प्रकार है

MTNL 27.80 +2.15 +8.38
SURYAROSNI 526.75 +22.00 +4.36
MAHINDCIE 300.00 +12.65 +4.40
HGS 1,406.85 +53.75 +3.97
MOTILALOFS 702.85 +26.55 +3.93

वहीं, जिन शेयरों में गिरावट देखी जा रही है वह इस प्रकार हैं. 

FCL 263.05 -19.30 -6.84
IRCTC 700.60 -34.10 -4.64
GTLINFRA 1.34 -0.05 -3.60
IRCON 63.40 -1.85 -2.84
COSMOFIRST 736.00 -16.85 -2.24

वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख और आईटी शेयरों में गिरावट के बीच बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में भी गिरावट हुई. इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 186.74 अंक गिरकर 62,491.17 अंक पर आ गया। व्यापक एनएसई निफ्टी 51.95 अंक टूटकर 18,608.35 अंक पर था.

सेंसेक्स में टेक महिंद्रा, इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस, टाइटन और अल्ट्राटेक सीमेंट गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे.

दूसरी ओर, इंडसइंड बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एनटीपीसी में बढ़त हुई.

अन्य एशियाई बाजारों में सियोल, तोक्यो, शंघाई और हांगकांग के बाजार नुकसान में कारोबार कर रहे थे. अमेरिकी बाजार भी बुधवार को नुकसान में बंद हुए थे.

पिछले कारोबारी सत्र में, बुधवार को तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 144.61 अंक यानी 0.23 प्रतिशत की तेजी के साथ 62,677.91 अंक पर बंद हुआ था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 52.30 अंक यानी 0.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,660.30 अंक पर बंद हुआ था.

अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.65 फीसदी की गिरावट के साथ 82.16 डॉलर प्रति बैरल पर था.

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को शुद्ध रुप से 372.16 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

NDTV Profit हिंदी
लेखकNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT