शेयर बाजार में 10 सबसे बड़ी गिरावट में सात दिन रहे सोमवार के नाम

शेयर बाजार में 10 सबसे बड़ी गिरावट में सात दिन रहे सोमवार के नाम

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

मुंबई:

शेयर बाजार में ‘सोमवार’ एक बार फिर हाहाकार मचाने वाला दिन रहा। बाजार में गिरावट के मामले में मानो शनि ने सोम की जगह ले ली हो। जिन 10 दिनों में सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई, उनमें से सात दिन सोमवार के नाम रहा। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को 1,624.51 अंक टूटकर 25,741.56 अंक पर बंद हुआ।

इससे पहले 21 जनवरी, 2008 को बाजार 1,408.35 अंक टूटा था और संयोग से उस दिन भी सोमवार ही था। इसी तरह, 17 मार्च, 2008 को बाजार में 951.03 अंक की गिरावट आई थी और वह दिन भी सोमवार था। यही नहीं, 3 मार्च, 2008 को बाजार 900.84 अंक टूटा था और दिन सोमवार था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बंद स्तरों पर 10 सबसे बड़ी गिरावट में दो दिन गुरुवार और एक दिन मंगलवार का था।