अप्रैल में बिकने वाली टॉप 10 कारों में से सात मारुति की

अप्रैल में बिकने वाली टॉप 10 कारों में से सात मारुति की

नई दिल्‍ली:

अप्रैल महीने में देशभर में बिकने वाली कारों के शीर्ष 10 मॉडलों में से सात मारुति सुजुकी इंडिया कंपनी के हैं और इस तरह घरेलू बाजार में कंपनी ने अपनी सर्वोच्च स्थित को कायम रखा है।

शीर्ष तीन पर मारुति के मॉडल रहे और इनके अलावा हुंदै के दो और रेनों के एक मॉडल ने ही शीर्ष दस की इस सूची में अपना स्थान बना पाया। सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चर्स (सियाम) के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार अप्रैल में मारुति की ऑल्टो 16,583 कारों की बिक्री के साथ शीर्ष पर रही।

हालांकि पिछले साल इस अवधि में 21,531 ऑल्टो की बिक्री हुई थी। स्विफ्ट 15,661 कारों की बिक्री के साथ दूसरे स्थान पर रही और तीसरे स्थान पर वैगन आर रही जिसकी 13,872 इकाइयां इस अवधि में बिकी। चौथे स्थान पर मारुति की प्रतिद्वंदी कंपनी हुंदै की एलीट आई-20 रही और पांचवें स्थान पर मारुति की डिजायर ने कब्जा किया। इसके बाद छठे स्थान पर हुंदै की ग्रांड आई-10 और सातवें स्थान पर रेनो की क्विड रहीं। इसके बाद मारुति की बलेनो, सेलेरियो और ओमनी का क्रमश: आठवां, नौवां और दसवां स्थान रहा।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com