मजबूत मांग के कारण सेवा क्षेत्र की वृद्धि नवंबर में तीन महीने के उच्च स्तर पर पहुंची

मजबूत मांग के कारण भारत में सेवा क्षेत्र की वृद्धि (services sector) नवंबर में तीन महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गई. एक मासिक सर्वेक्षण में सोमवार को यह जानकारी दी गई.

मजबूत मांग के कारण सेवा क्षेत्र की वृद्धि नवंबर में तीन महीने के उच्च स्तर पर पहुंची

प्रतीकात्मक चित्र

नई दिल्ली:

मजबूत मांग के कारण भारत में सेवा क्षेत्र की वृद्धि (services sector) नवंबर में तीन महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गई. एक मासिक सर्वेक्षण में सोमवार को यह जानकारी दी गई. मौसमी रूप से समायोजित एसएंडपी ग्लोबल इंडिया सेवा पीएमआई कारोबारी गतिविधि सूचकांक अक्टूबर में 55.1 पर था, और यह नवंबर में बढ़कर 56.4 पर पहुंच गया, जो सेवा गतिविधियों में तेज वृद्धि का संकेत देता है.

गौरतलब है कि उच्च परिचालन खर्चों के बावजूद वृद्धि दर तीन महीने के उच्च स्तर पर है. सर्वेक्षण में शामिल प्रतिभागियों ने कहा कि ताजा मांग सफल विपणन और बिक्री में लगातार वृद्धि के चलते है. सेवा पीएमआई लगातार 16वें महीने 50 अंक से अधिक है. खरीद प्रबंधक सूचकांक (पीएमआई) की भाषा में 50 से अधिक अंक गतिविधियों में विस्तार को दर्शाता है, जबकि 50 से कम अंक का अर्थ संकुचन है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

एसएंडपी ग्लोबल मार्केट इंटेलिजेंस में अर्थशास्त्र की संयुक्त निदेशक पॉलियाना डी लीमा ने कहा, ''नये कारोबार और उत्पादन में तेजी से वृद्धि के साथ भारतीय सेवा प्रदाताओं ने मजबूत घरेलू मांग का लाभ उठाना जारी रखा.'' सर्वेक्षण में कहा गया है, ''रोजगार एक ठोस गति से बढ़ा है, जो तीन वर्षों में सबसे तेज है.''