सेंसेक्स ने दर्ज की साल की दूसरी सबसे बड़ी तेजी, 565 अंक उछला

सेंसेक्स ने दर्ज की साल की दूसरी सबसे बड़ी तेजी, 565 अंक उछला

मुंबई:

वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख के बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को 564.60 अंक उछलकर डेढ़ महीने के उच्च स्तर 26,785.55 अंक पर बंद हुआ। अमेरिका में रोजगार के बारे में कमजोर रिपोर्ट के बाद फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में वृद्धि की आशंका घटने से यह तेजी आई है।

डॉलर के मुकाबले रुपये के 31 पैसे मजबूत होने से भी बाजार को बल मिला। यह लगातार चौथा सत्र है, जब बाजार में मजबूती आई।

दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था अमेरिका में रोजगार संबंधी रिपोर्ट उम्मीद से कमजोर रहने से निकट भविष्य में ब्याज दर में वृद्धि की संभावना कम हुई है। इससे एशियाई बाजारों में मजबूती तथा यूरोपीय शेयर बाजारों में अच्छी शुरुआत हुई। इन सबका बाजार धारणा पर सकारात्मक असर पड़ा।

30 शेयरों वाला सूचकांक एक समय दिन के उच्च स्तर 26,822.42 पर पहुंच गया और अंत में 564.60 अंक या 2.15 प्रतिशत चढ़कर 26,785.55 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले, 21 अगस्त को यह स्तर देखा गया था। रिजर्व बैंक द्वारा 29 सितंबर को नीतिगत दर में 0.50 प्रतिशत की कटौती के बाद लगातार चार सत्रों में सेंसेक्स 1,168.71 अंक मजबूत हुआ। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 168.40 अंक या 2.12 प्रतिशत मजबूत होकर 8,119.30 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह उच्च स्तर 8,128.90 तक चला गया था।

दोनों सूचकांकों में 15 जनवरी के बाद किसी एक दिन में यह सबसे बड़ी तेजी है। सेंसेक्स के शेयरों में टाटा मोटर्स का शेयर सर्वाधिक 6.13 प्रतिशत मजबूत हुआ। कंपनी के बिक्री आंकड़े तथा अमेरिका में जगुआर लैंड रोवर की बिक्री में तेजी की रिपोर्ट से कंपनी का शेयर चढ़ा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इसके अलावा टाटा स्टील (5.82 प्रतिशत), आईसीआईसीआई बैंक (4.90 प्रतिशत), हिंडाल्को (4.74 प्रतिशत), एचडीएफसी (4.73 प्रतिशत), एल एंड टी (4.12 प्रतिशत) तथा हीरो मोटो कार्प (4.0 प्रतिशत) में तेजी आई। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 लाभ में, जबकि चार नुकसान में रहे। नुकसान में रहने वाले शेयरों में मारुति सुजुकी, डॉ रेड्डीज, ल्युपिन तथा एचयूएल हैं।