खास बातें
- शॉर्ट कवरिंग और अगले महीने भारतीय रिजर्व बैंक की मुख्य नीतिगत दरों में कटौती की कम सम्भावनाओं का शेयर बाजारों पर नकारात्मक असर देखा गया।
मुम्बई: शॉर्ट कवरिंग और अगले महीने भारतीय रिजर्व बैंक की मुख्य नीतिगत दरों में कटौती की कम सम्भावनाओं का शेयर बाजारों पर नकारात्मक असर देखा गया। शेयर बाजार का एक प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स लगातार पांचवें सप्ताह गिरावट के साथ बंद हुआ।
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स इस सप्ताह 0.6 फीसदी या 104.46 अंकों की गिरावट के साथ 17,361.74 पर बंद हुआ। पिछले सप्ताह सेंसेक्स 17,466.2 अंक पर बंद हुआ था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी भी इस सप्ताह 0.74 फीसदी या 39.7 अंकों की गिरावट के साथ 5,278.2 पर बंद हुआ।
इस सप्ताह बीएसई500 सूचकांक में भी 0.56 फीसदी की गिरावट देखी गई।
विदेशी संस्थागत निवेशकों ने हालांकि इस सप्ताह भी भारतीय शेयर बाजारों में लिवाली की। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) में चार दिनों के उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने इस सप्ताह भारतीय शेयर बाजारों में कुल 38.73 करोड़ डॉलर के शेयरों की लिवाली की।
भारतीय रिजर्व बैंक 17 अप्रैल को अगले कारोबारी साल की मौद्रिक नीति जारी करेगा और विश्लेषकों का पहले अनुमान था कि रिजर्व बैंक इस मौद्रिक नीति में मुख्य दरों में कटौती करेगा। लेकिन आम बजट में सरकार की अधिक कर्ज लेने की योजना और रिजर्व बैंक के यह कहने से कि महंगाई में कमी लाना उसकी प्राथमिक चिंता बनी हुई है, विश्लेषकों का दरों में कटौती का अनुमान ध्वस्त होता दिख रहा है। इसके साथ ही कच्चे तेल की ऊंची कीमतों से एक बार फिर खुदरा कीमतों में वृद्धि का अंदेशा है, जिससे महंगाई बढ़ सकती है।
इस सप्ताह सेंसेक्स में गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे डीएलएफ (5.6 फीसदी), सन फार्मा (5.2 फीसदी), टीसीएस (4.8 फीसदी) और एचडीएफसी बैंक (4.7 फीसदी)।
सेंसेक्स में आईटीसी (6.9 फीसदी), महेंद्रा एंड महेंद्रा (5.5 फीसदी), हिंदुस्तान यूनिलीवर (3.9 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (2.9 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
वैश्विक बाजारों में इस सप्ताह एशियाई शेयर बाजारों में गिरावट रही।
जापान के निक्के ई (1.17 फीसदी), हांगकांग के हैंग सैंग (3.04 फीसदी) और चीन के शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स (2.3 फीसदी) में गिरावट रही।
यूरोपीय बाजार भी गिरावट के साथ बंद हुआ। ब्रिटेन का फुट्सी100 (1.86 फीसदी), जर्मनी का डैक्स (2.27 फीसदी) और फ्रांस का सीएसी40 (3.3 फीसदी) गिरावट के साथ बंद हुआ।
अमेरिकी बाजारों में भी गिरावट रही। एसएंडपी500 (0.5 फीसदी) और डाऊ जोंस (1.15 फीसदी) में गिरावट रही, हालांकि नैस्डैक (0.41 फीसदी) मामूली तेजी के साथ बंद हुआ।