यह ख़बर 05 फ़रवरी, 2013 को प्रकाशित हुई थी

यूनाइटेड स्पिरिट्स के लिए डियाजियो की खुली पेशकश को हरी झंडी

खास बातें

  • डियाजिओ को यूनाइटेड स्पिरिट्स में आम शेयरधारकों की 26 प्रतिशत इक्विटी के लिए खुली पेशकश के लिए बाजार नियामक सेबी की मंजूरी मिल गई।
नई दिल्ली:

वैश्विक कंपनी डियाजिओ विजय माल्या प्रवर्तित यूबी समूह की यूनाइटेड स्पिरिट्स में बहुलांश हिस्सेदारी खरीदने की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ी है। डियाजिओ को यूनाइटेड स्पिरिट्स में आम शेयरधारकों की 26 प्रतिशत इक्विटी के लिए खुली पेशकश के लिए बाजार नियामक सेबी की मंजूरी मिल गई।

विजय माल्या की अगुवाई वाले यूबी समूह की कंपनी यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड में 53.4 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के सौदे के तहत डियाजियो ने कंपनी में गैरप्रवर्तक शेयरधारकों से 26 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए 5,441 करोड़ रुपये की खुली पेशकश की है।

पिछले साल 9 नवंबर को इस सौदे की घोषणा के तुरंत बाद खुली पेशकश की गई थी जिसे अब सेबी द्वारा मंजूरी दी जा चुकी है। शेयर बाजार नियामक ने कई तरह के स्पष्टीकरण मांगे थे और इसके बाद नियामक के समक्ष कंपनी द्वारा कई प्रस्तुतियां दी गईं।

इस सौदे को अभी भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) से हरी झंडी मिलनी बाकी है। हालांकि, संबंधित पक्षों (डियाजियो व यूबी समूह की फर्मों) ने सीसीआई द्वारा मांगे गए स्पष्टीकरण पर अपनी प्रस्तुतियां दे दी हैं।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सेबी ने खुली पेशकश पर अपना अंतिम नजरिया 31 जनवरी, 2013 को पेश किया जोकि पेशकश और संपूर्ण रूप से सौदे के लिए आवश्यक है। इसकी सूचना डियाजियो, यूनाइटेड स्पिरिट्स और मर्चेंट बैंकर जेएम फाइनेंशियल को दे दी गई है।

इससे पहले, सेबी ने प्रस्तावित पेशकश के कुछ निश्चित प्रावधानों मसलन, शेयरों के तरजीही आबंटन पर आपत्ति जताई थी क्योंकि उसे लगा था कि सौदे के मौजूदा नियमों के तहत अल्पांश शेयरधारक घाटे में रहेंगे।

हालांकि, नियामक को संतुष्ट करने और साथ ही सौदे को मंजूरी दिलाने के लिए प्रावधानों में कुछ संशोधन किए गए।

सौदे के मुताबिक, डियाजियो मौजूदा प्रवर्तकों से शेयर खरीद व शेयरों के तरजीही आबंटन मिश्रण के जरिए 5,725.4 करोड़ रुपये में 27.4 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इसके अलावा, उसने आम शेयराकारकों को एक खुली पेशकश के जरिए 5,441.07 करोड़ रुपये में अतिरिक्त 26 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी जायेगी। यह खरीद 1,440 रुपये प्रति शेयर के भाव पर होगी जिसमें 3.8 करोड़ शेयर खरीदे जाएंगे।