यह ख़बर 22 फ़रवरी, 2012 को प्रकाशित हुई थी

किंगफिशर को एसबीआई से मिलेगा राहत पैकेज?

खास बातें

  • सरकार भले ही किंगफिशर को बेलआउट देने से मना कर रही हो, लेकिन खबर है कि एसबीआई ने कंपनी को 1650 करोड़ रुपये का राहत पैकेज देने का फैसला किया है।
नई दिल्ली:

सरकार भले ही आर्थिक तंगी का सामना कर रही किंगफिशर एयरलाइंस को बेलआउट देने से इनकार कर रही हो, लेकिन खबर है कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने कंपनी को 1650 करोड़ रुपये का राहत पैकेज देने का फैसला किया है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है। एक अखबार में छपी खबर के मुताबिक 7057 करोड़ रुपये के कर्ज में डूबे किंगफिशर को राहत देने से अब तक पीछे हट रहे एसबीआई ने अचानक अपना रुख बदल लिया है। हालांकि बैंक इसकी कोई वजह नहीं बता रहा है।

अखबार के मुताबिक एसबीआई के चेयरमैन ने किंगफिशर को राहत पैकेज के बारे में पूछे जाने पर कहा कि वह इस बारे में हां या ना कुछ भी नहीं बोलेंगे। स्टेट बैंक की ओर से जिस 1650 करोड़ रुपये के पैकेज की खबर आ रही है, उसमें से 700 करोड़ रुपये शॉर्ट टर्म वर्किंग कैपिटल लोन के तौर पर दिए जाएंगे, जबकि 500 करोड़ रुपये वेंडरों के बकाए पर बैंक गारंटी होगा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इसके अलावा एसबीआई ने अपने 250 से 300 करोड़ रुपये के लोन के भुगतान की मियाद भी बढ़ाने का फैसला किया है। यह मियाद अगले साल खत्म हो रही है। इन सबके अलावा एसबीआई या पंजाब नेशनल बैंक इनकम टैक्स विभाग के बकाए पर 160 से 200 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी भी ऑफर कर सकता है। हालांकि अभी तक न तो बैंक ने और न ही किंगफिशर ने इस राहत पैकेज की पुष्टि की है।