यह ख़बर 28 मार्च, 2012 को प्रकाशित हुई थी

एसबीआई ने एफडी पर ब्याज दरें एक प्रतिशत तक बढ़ाईं

खास बातें

  • भारतीय स्टेट बैंक ने कुछ चुनिंदा परिपक्वता अवधि की जमा (एफडी) पर ब्याज दरों में एक प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर दी है।
नई दिल्ली:

देश के सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने कुछ चुनिंदा परिपक्वता अवधि की जमा (एफडी) पर ब्याज दरों में एक प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर दी है। नकदी की कड़ी स्थिति के बीच बैंक ने यह कदम उठाया है।

एसबीआई ने एक बयान में कहा कि 7 से 90 दिन की सावधि जमा पर अब 8 प्रतिशत ब्याज दिया जाएगा। पहले ब्याज दर 7 फीसदी थी। नई दरें कल से लागू होंगी। इसी तरह 91 से 179 दिन की और 181 से 240 दिन की जमा पर ब्याज दर क्रमश: 0.75 और एक प्रतिशत बढ़ाकर 8 फीसदी कर दी गई है। 241 दिन से एक साल की जमा पर ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत का इजाफा किया गया है। अब नई दर 8 फीसदी होगी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस माह सावधि जमा पर ब्याज दरें बढ़ाने वाला एसबीआई सार्वजनिक क्षेत्र का चौथा बैंक है। माना जा रहा है कि अन्य बैंक भी इसी तरह का कदम उठा सकते हैं। एक साल से अधिक की परिपक्वता अवधि की जमाओं पर हालांकि बैंक ने ब्याज दरों में बदलाव नहीं किया है। इससे पहले अगस्त, 2011 में एसबीआई ने सावधि जमा पर ब्याज दरों में संशोधन किया था। इसी माह बैंक आफ बड़ौदा और बैंक ऑफ इंडिया ने भी सावधि जमा पर ब्याज दरें बढ़ाई थीं। विश्लेषकों का कहना है कि लघु अवधि की जमाओं पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी इसलिए की जा रही है क्योंकि तरलता की स्थिति काफी सख्त है। नकदी की कमी की वजह से बैंकों ने सोमवार को भारतीय रिजर्व बैंक से 1.90 लाख करोड़ रुपये की उधारी ली है।