सीबीआई ने SBI की शिकायत पर विजय माल्‍या के खिलाफ नया केस दर्ज किया

सीबीआई ने SBI की शिकायत पर विजय माल्‍या के खिलाफ नया केस दर्ज किया

विजय माल्‍या का फाइल फोटो...

नई दिल्‍ली:

केंद्रीय जांच ब्‍यूरो (सीबीआई) ने स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा लोन डिफॉल्‍ट मामले में की गई शिकायत के बाद उद्योगपति विजय माल्या के खिलाफ नया केस दर्ज किया है।

सीबीआई के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, 'हमने एसबीआई की शिकायत पर विजय माल्‍या के खिलाफ एक केस दर्ज किया है.'

उल्‍लेखनीय है कि 9,431.65 करोड़ के ऋण और ब्याज की रिकवरी के लिए ऋणदाताओं द्वारा सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटाखटाए जाने के बाद विजय माल्‍या बीते 2 मार्च को देश छोड़कर लंदन के लिए रवाना हो गए थे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com