यह ख़बर 01 जून, 2013 को प्रकाशित हुई थी

टीवीएस मोटर की बिक्री मई में घटी

खास बातें

  • दोपहिया और तिपहिया वाहन निर्माता, टीवीएस मोटर कम्पनी लिमिटेड ने शनिवार को कहा है कि मई 2012 की तुलना में मई 2013 में लगभग 10,860 वाहन कम बिके हैं।
चेन्नई:

दोपहिया और तिपहिया वाहन निर्माता, टीवीएस मोटर कम्पनी लिमिटेड ने शनिवार को कहा है कि मई 2012 की तुलना में मई 2013 में लगभग 10,860 वाहन कम बिके हैं।

एक बयान में कम्पनी ने कहा है कि मई 2012 में बिके 176,012 वाहनों की तुलना में मई 2013 में 165,151 वाहन ही बिके।

टीवीएस मोटर ने मई 2012 में बिके 173,092 दोपहिया वाहनों की तुलना में पिछले महीने 159,346 वाहन बेचे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

तिपहिया श्रेणी में कम्पनी की बिक्री में हालांकि पिछले महीने काफी वृद्धि हुई है। मई 2012 में बिके 2,920 वाहनों की तुलना में पिछले महीने कम्पनी ने 5,805 वाहन बेचे।